उन्नाव, नवम्बर 8 -- पुरवा। गदोरवा में स्थापित आर्चाय देवी दयाल द्विवेदी की स्थापित प्रतिमा की स्मृति में दुर्गा जागरण का आयोजन जागरण पार्टी के कलाकारो द्वारा किया गया। एक के बाद एक भक्तिगीतो के साथ झांकियां भी निकाली गई। आर्चाय देवी दयाल द्विवेदी के पुत्र नवीन व पत्नी सुनीता ने पूजा अर्चना कर मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित करके मां के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान पवन मिश्रा,अनीता द्विवेदी ,सोना अवस्थी ,भाजपा नेता अरुण दीक्षित ,उत्तम चंद्र लोधी व प्रेमशंकर लोधी, दिलीप, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ यादव, मदन मिश्रा, गोविंद शुक्ला रहे। कार्यक्रम की आयोजक श्याम सुंदरी द्विवेदी व अभय ,आशीष ,आर्यन ने आए हुए लोगों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...