रामपुर, फरवरी 22 -- मोहल्ला नबाबपुरा में आयोजित मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। गायक विक्की रंगीला के भजनों पर भक्त माता की भेंट पर रात भर जमकर झूमते रहें सुवह होने पर सभी भक्त प्रसाद लेकर आने घरों को चले गए। गुरुवार की रात को नगर के मोहल्ला नवाबपुरा में आयोजित मां भगवती के प्रथम विशाल जागरण का आयोजन हुआ। माता के जागरण में गणेश भगवान की पूजा के उपरांत, ज्योति जलाई गई, भव्य रूप से सजे मां शक्ति के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। विक्की रंगीला एंड जागरण पार्टी टांडा की दावत पर जनपद मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर सहित अन्य जनपदों से आए कलाकारों ने मां भगवती के जागरण में ऐसी रसधार बहाई की भक्त झूमने को विवश हो गए। माता के विशाल अभिषेक, आनंद, आदेश, दीपक, सौरभ, मनोज, नीरज, विनोद चंद्रा, अजय, अमन, विजय आनंद, अंकित सहित भक्तों की टी...