मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख शांति भवन में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। राजयोगिनी बीके रानी दीदी द्वारा उपस्थित लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. संजय पंकज ने कहा कि पर्यावरण का हमें माता की तरह संरक्षण करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी रमेश केजरीवाल ने कहा कि दुकानों में बायोडिग्रेडेबल थैला मिलने लगा है। आम और लीची में भी आजकल केमिकल डाला जाता है। सरकार को इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। आयुर्वेदाचार्य डॉ. ललन तिवारी, ई. बीएल लाहौरी, बीके सीता बहन ने भी अपने विचार रखे। संचालन बीके डॉ. फनीशचंद्र ने एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी एचएल गुप्ता ने किया। मौके पर प्रो. रामजी प्रसाद, हर्षवर्धन, अंजना कुमारी, नेहा कुमारी, मोहन प्रसाद सिन्हा, सुन...