भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महालया के अवसर पर कृष्णा कलायन कला केंद्र की निदेशक श्वेता सुमन के संयोजन में गोशाला परिसर में माता की चौकी सह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले देवी दुर्गा की आराधना व आरती की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर मिस मिनी ने किया। श्वेता सुमन ने बताया कि डांडिया की ध्वनि वातावरण में नकारात्मक शक्तियों का नाश कर सकारात्मकता फैलाने का काम करती है। यह प्रतीक है की महिषासुर व रक्तबीज का वध माता दुर्गा ने कर धरती से पाप का अंत किया था। समारोह में आए बच्चों ने गो सेवा कर आशीर्वाद लिया। मौके पर गोशाला के महामंत्री गिरिधारी केजरीवाल, समाजसेवी अभिषेक कुमार, लाइफ साइंस फाउंडर अभिनव सुमन, जय गोपाल, क्रीड़ा भारती की पुष्प लता, शिक्षिका देवयानी, गुंजन, देव भट्टाचार्य सहित ...