रुडकी, जून 4 -- श्री हरमिलाप दुर्गा मंदिर में बुधवार को माता की चौकी और सत्संग के मौके पर भक्तों ने माता के भजनों पर जमकर नृत्य किया। साकेत कॉलोनी में श्री अनंत प्रेम मंदिर अंबाला की परमाध्यक्षा 108 गीता देवी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले मंदिर समिति के दो वरिष्ठ सदस्यों सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, विनोद सचदेवा को 55 वर्षों से माता के जागरण में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अमित मेहंदीरत्ता और राजू खेतरपाल को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने माता के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं। इस अवसर पर सत्यपाल बाबला, विनोद सचदेवा, सत्यपाल अरोड़ा, श्याम सुंदर सचदेवा, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, अशोक अरोड़ा, सुभाष, अशोक, हरीश आहूजा, राजेश नरूला, विजय अरोड़ा, लवी, प्रदीप, विजय सेठी...