अल्मोड़ा, सितम्बर 27 -- अल्मोड़ा। मां नंदा सुनंदा महिला संस्थान ने रैमजे इंटर कॉलेज सभागार में माता की चौकी लगाई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोक गायिका खुशी जोशी ने भजन आदि पेश कर माहौल भक्तिमय बना दिया। यहां विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, शोभा जोशी, लता बोरा, राधा बिष्ट, निशा बिष्ट, किरन पंत, हेमा मटेला, रीता पंत, मीना जोशी, अलका नज्जोन, जया जोशी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...