भदोही, जनवरी 15 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मकर संक्रांति पर्व को लेकर मिर्जापुर रोड, काली माता मंदिर में जय मां काली सेवा समिति द्वारा खिचड़ी वितरण किया गया। गुरुवार की सुबह से ही उत्साही कार्यकर्ता खिचड़ी बनाने में जुड़ गए थे। पहले मां काली का पूजन-अर्चन कर खिचड़ी का भोग प्रसाद लगाया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने देर शाम तक भक्तों में खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बऊलाल मोदनवाल, रवि हलवाई, कवि मोदनवाल, लंबू गुप्ता, रामू मोदनवाल, दीपक मोदनवाल आदि रहे। बताया कि हर साल मकर संक्रांति को माता को खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। उसके बाद प्रसाद के तौर पर उसे भक्तों में वितरण किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...