देवघर, अक्टूबर 22 -- मधुपुर। अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की पूजा सोमवार रात धूमधाम से हुई। कई मां काली मंदिरों और विभिन्न दुर्गा मंडपों में काली माता की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम के साथ निशि रात्रि को मां का अभिषेक और भव्य शृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान माता को सोना, चांदी, बेलपत्र और लाल जावा के फूलों की माला पहनाई गई। चांदी का मुकुट भी माता को पहनाकर विशेष पूजा की गई। विभिन्न मंदिरों में ईख, केला और बथुआ की बलि दी गई। इस दौरान मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। इसके अलावे मां काली की प्रतिमा स्थापित कर विभिन्न दुर्गा मंदिर और मोहल्ले में काली माता की पूजा-अर्चना की गई। खलासी मोहल्ला मिलन संघ दुर्गा मंदिर में मां श्यामा काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंद...