प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिह्नित किया गया है। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित आयु के तीन से छह साल के बच्चे सबसे अधिक अपनी मां से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। लिहाजा बच्चों के समग्र विकास के लिए बच्चों की प्रथम शिक्षिका यानि उनकी मां को बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं सीखने के अवसर से संबंधित बिंदुओं पर उन्मुखीकरण किया जाएगा। इसकी पहली बैठक पांच जुलाई को आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...