अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़। सराय हकीम स्थित प्रसिद्ध कुआं वाले हनुमान मंदिर में गुरुवार अन्नपूर्णा माता के जन्मदिन के अवसर पर धार्मिक उत्साह का दौर चला। आचार्य पंडित करन भारद्वाज के नेतृत्व में विधि-विधान से पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। मंदिर परिसर अन्नपूर्णा माता की कृपा और समृद्धि के भजनों से गूंज उठा। सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। मंत्रोच्चार के बीच अन्नपूर्णा माता की प्रतिमा का विशेष अभिषेक हुआ। सभी भक्तों ने एकत्रित होकर माता का पूजन, कथा को श्रवण कर हवन, आरती मे भाग लेकर पुण्य लाभ लिया। अन्नपूर्णा माता को समर्पित प्रसाद के रूप में माता का चित्र, श्रृंगार का समान, लोटे मे अन्न भरकर, खीर, पूड़ी और फलाहार वितरित किए गए। इस मौके पर पंडित प्रमोद भारद्वाज, गुड्डी, शोभा, रिंकल, शिखा, प्रीत...