घाटशिला, सितम्बर 1 -- पोटका, संवाददाता। हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माताजी आश्रम हाता में भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति राधा रानी की जन्म जयंती अर्थात राधा अष्टमी भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आश्रम के रामकृष्ण मंदिर में राधा रानी की विशेष पूजा,भोग,आरती,पुष्पांजलि, राधा रानी की पांचाली,भक्ति गीत और राधा नाम का जप किया गया। इस असर पर सुनील कुमार डे व कमल कांति घोष ने कहा कि कृष्ण के पास जाने के लिए राधा को माध्यम बनाना पड़ेगा। राधा का नाम लेने से कृष्ण भगवान ज्यादा खुश होते हैं क्योंकि कृष्ण स्वयं राधा का नाम करते हैं। पूजा के बाद सभी भक्त जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर सुधांशु शेखर मिश्र,कमल कांति घोष, सुनील कुमार दे,पूर्व विधायक मेनका सरदार,मोहितोष मंडल,महितोष गोप,बलराम गोप,मोनी पाल,रामकृष्ण सरदार,तपन...