बागपत, अक्टूबर 14 -- बड़ौत क्षेत्र में सोमवार को अहोई अष्टमी पर्व मनाया गया। महिलाओं ने अपनी संतान की सुख-समृद्धि की कामना के लिए अहोई अष्टमी का व्रत किया। परिवार की अन्य महिलाओं के साथ एकत्र होकर पूजा की और सूर्य को अध्र्य देकर अपनी संतान की सलामती की प्रार्थना की। अनेक महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रखा किया गया। नगर के नेहरू रोड, गांधी रोड, गुराना रोड, पट्टी चौधरान, पट्टी मेहर, जैन नगर, रामा कालोनी, शाहमल एनक्लेव में महिलाओं द्वारा मिट्टी या स्टील की अहोई को जल से भरकर मंदिर में रखा। श्याहु बछड़े से बनी माला को अहोई को पहनाया गया। इसके उपरांत महिलाओं ने व्रत की कथा सुनी, और सूर्य को अध्र्य देकर अष्टमी पर्व पर आराधना की। शाम को तारा देखने के बाद ही अहोई अष्टमी व्रत खोलती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...