वाराणसी, अगस्त 14 -- फोटो अमन जी टैग- ललही छठ - शहर और गांवों में तालाबों के किनारे एकत्रित हुईं व्रती महिलाएं - विधि-विधान से पूजा करने के बाद किया कथा का श्रवण वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पुत्रों की दीर्घायु और उनके ऐश्वर्य के लिए महिलाओं ने भादौं कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर गुरुवार को ललही छठ का व्रत रखा। पूजन के लिए महिलाएं नगर के प्रमुख तालाबों और कुंडों पर इकट्ठा हुईं। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने भी अपने आसपास के तालाबों और कुंडों पर एकत्रित होकर व्रत के विधान पूरे किए। रोहनिया, राजातालाब, मोहनसराय, अखरी-अमरा, मातलदेई, बच्छांव, पिंडरा, बड़ागांव, चोलापुर कपसेठी, जंसा और लोहता क्षेत्र में सुबह से महिलाएं पूजन के लिए तालाबों के किनारे एकत्रित होने लगीं। महिलाओं ने पहले मिट्टी से वेदियां बनाईं। उस वेदी पर विभिन्न प्रकार के फल पलाश, गु...