अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- महरुआ। भीटी थाना क्षेत्र के चंदापुर निवासी भिनव मिश्र उर्फ गोलू (25) के आकस्मिक निधन से गांव में शोक व्याप्त है। गोलू की शादी 17 नवम्बर को तय थी। परिवार के लोग शादी के लिए सभी तैयारियां कर रखे थे। 27 अक्तूबर को गोलू के पेट में दर्द शुरू हुई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां जांच में पीलिया की शिकायत पाई गई। ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन हो जाने से रविवार की रात्रि करीब 10 बजे मौत हो गई। निधन से पूरे परिवार पर वज्रपात टूट पड़ा। परिवार में मात्र एक ही संतान थी। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...