बिजनौर, जुलाई 4 -- सात मोहर्रम को शिया समुदाय के लोगों ने इमाम बारगाह से एक मातमी जुलूस निकाला। जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मातम के साथ साथ नोहा ख्वानी की। जलूस अपने परंपरागत रास्तों से निकाला गया। नोहा ख्वानी में हजरत अली, हसन, हुसैन व फातिमा आदि को याद कर जोरदार मातम किया। शिया हजरात के लोगो की शर्बत पिलाकर जुलूस का स्वागत किया। एच एम आई के प्रधानाचार्य सय्यद बिलाल जैदी, सय्यद अवेश जकी, नादिर अवेश, सिकंदर इकबाल, अबान इकबाल, सय्यद जमशेद जैदी, सभासद विशाल हाशमी, पूर्व सभासद शराफत हुसैन, जहीन अंसारी, आबिद अंसारी, अब्बास अंसारी आदि जुलूस के साथ साथ चल कर शिया हजरत का हौसला अफजाई करते रहे। शिया हजरात में सय्यद ग़िज़ाल मेंहदी, विशाल मेंहदी, परवेज हुसैन, फ्रीफेसर सय्यद मतानत हुसैन, मंजूर हैदर, केसर हुसैन, अहमद अली, मिसाल मेंहदी, इंतजार ह...