देहरादून, फरवरी 3 -- माणा स्थित मां सरस्वती के उद्गम स्थल पर 12 वर्ष में होने वाले पुष्कर कुंभ की तैयारियों को लेकर एक बैठक सोमवार को राजपुर रोड स्थित समर निवास टिहरी हाउस में शिवालिक देवभूमि ट्रस्ट एवं पुराना दरबार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में हुई। मुख्य विचारक डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि महाकुंभ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका आयोजन आगामी 14 से 25 मई को होगा। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई। डॉ. अर्चना सुयाल ने मां सरस्वती को समर्पित गीत प्रस्तुत किए। बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने 2013 मे सम्पन्न हुए प्रथम पुष्कर महाकुंभ के बारे बताया। प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संगठक एवं देवभूमि विचार मंच के प्रांत संगठन मंत्री भगवती राघव ने कहा कि हमें स्वयं सेवक की भांति दायित्वो...