चमोली, अप्रैल 29 -- देश के प्रथम गांव माणा तक वाहनों की आवाजाही के लिए आईटीबीपी कैंप के समीप बदरीनाथ हाईवे पर आए हिमखंड को हटाने का कार्य जारी है। सोमवार को सडक निर्माण ऐजेंसी ने मशीनों से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी रखा।बता दें माणा और बदरीनाथ सड़क के बीच प्रतिवर्ष नाले में हिमखंड आता है। इस बार भी यहां पर 6 फीट ऊंचा हिमखंड आया है। जिसे मशीनें हटाने में जुटी हैं। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रकाश रावत ने बताया कि जल्द ही हाईवे को माणा गांव तक खोल दिया जाएगा। हिमखंडों के बीचों बीच रास्ता बनाने का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...