चमोली, मई 1 -- बदरीनाथ के निकट माणा बाईपास सड़क के निकट एक इलेक्ट्रिक पैनल अचानक आग लग गयी। किन्तु अग्नि शमन की तत्काल कार्यवाही से बड़ा हादसा होने से टल गया और आग पर नियंत्रण पाकर बुझा दिया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम सिंह ने बताया बदरीनाथ के माध्यम से माणा बाईपास पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। संयोगवश, अग्निशमन सेवाएं घटना के समय बदरीनाथ धाम क्षेत्रांतर्गत फायर ऑडिट कर रही थीं, जिससे टीम प्रभारी अधिकारी के निर्देश पर तुरंत मय यूनिट के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया घटनास्थल बाईपास पर स्थित सीपी सिस्टम कंपनी के 200 केवी क्षमता के एक इलेक्ट्रिक पैनल में लगी हुई थी। आग की लपटें उठ रही थीं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल था। अग्निशमन यूनिट ने तत्काल कार्रवाई शुरू क...