सोनभद्र, जुलाई 25 -- सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। सिंगरौली जिले में गुरुवार की रात तेज बारिश ने जमकर ताडंव मचाया। माडा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। पुलिस टीम एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गये । घरों से पानी निकालने व राहत कार्य के लिए जेसीबी लगाकर सड़क काटनी पड़ी, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को 5 घंटों में ही करीब 6 इंच तक बारिश हो गई। तेज बारिश के कारण ग्राम बहेरी कला और छतौली जलमग्न हो गए। शासन चौकी के ग्राम पिपरा, थाना लंघाढोल के ग्राम पोड़ीपाठ नाला, खुटार चौकी क्षेत्र के बाजार के बीच रपटे के दोनों तरफ समेत चितरबाही एवं ललमटिया, माड़ा के ग्राम बहरी कला चितरंगी के गोपद नदी, ग्राम कपूर देही, जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत बलिया नाला व बरगवां थाना क्षेत्र के कसर ग्राम अंतर्गत रेलवे अंड...