पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में माटी से खिलौना बनाकर बच्चों को खेल-खेल में अक्षर और अंक ज्ञान देने की पहल की गयी है। इसके तहत प्रशिक्षु शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डायट में माटी से बने कलाकृति गणेश जी की प्रतिमा, शिवलिंग, आटा चक्की, दीपक साथ-साथ कई खिलौना बनाकर बच्चों की दिलचस्पी के हिसाब से पठन-पाठन पर जोर देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान खेल खेल में बच्चों को कैसे पठन पाठन सुनिश्चित किया जा सकता है, इसके लिए जागरुक किया गया। बच्चों को माटी से अधिक लगाव का फायदा उठाकर खिलौना बनाकर अंग्रेजी हिन्दी शब्द का अक्षर ज्ञान की जानकारी देने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया गया। प्रशिक्षु शिक्षक की दिलचस्पी के हिसाब से हर बैच में लगभग आधा दर्जन से एक दर्जन प्रश...