अंबेडकर नगर, मई 6 -- अम्बेडकरनगर। माटी कला रोजगार से जुड़े परम्परागत प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से जिला ग्रामोद्योग ने मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना शुरू की है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के माटी कला उद्योग से जुड़े लाभार्थियों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत बैंक के माध्यम से लाभार्थियों को दस लाख रुपए तक ऋण प्रदान किए जाएंगे। पांच लाख तक ऋण के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 50 वर्ष व शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल पास होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...