बहराइच, मई 16 -- बहराइच । उप्र माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत मॉटीकला टूल किट्स वितरण रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुड़े हुए कुम्हार जाति के व्यक्तियों को मॉटीकला से सम्बन्धित परम्परागत/प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला/माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक (पाटरी व्हील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है। 30 मई तक आवेदन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...