नोएडा, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला कौशल विकास योजना अन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए 10 प्रशिक्षार्थियो के चयन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला की कलात्मक सौन्दर्य परक सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं बनाने, मूर्तिकला, चीनी मिट्टी के बर्तन, कसीदाकारी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना के अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन 250 रूपये की दर से 3750 रूपये प्रशिक्षुवृत्ती दी जायेगी एवं रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो एवं साक्षर हों, वह www.upmatikalaboard.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के बाद ए...