श्रावस्ती, मई 18 -- श्रावस्ती। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया है माटीकला टूल किट्स वितरण योजना से कुम्हारों और माटी कला से जुड़े परम्परागत कारीगरों को निशुल्क विद्युत चालित मशीन उपलब्ध कराया जाता है। योतना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 25 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का निशुल्क वितरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 जून तक मोटी कला बोर्ड के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन होंगे। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि में आवेदन कर सकता है। चयनित लाभार्थियों को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द बहराइच में तीन दिन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...