पीलीभीत, अप्रैल 22 -- मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत माटीकला उद्योग लगाने के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इसके लिए अधिकतम दस लाख रुपये बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें टर्मलोन पर 25 प्रतिशत अनुदान का प्राविधान है, जो व्यक्ति ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में माटीकला उद्योग जैसे कप, गिलास, कुल्हड़, प्याली, कूंडा, मटका, सुराही, पानी की बोतल, कूलर,बर्तन के साथ टॉयलेट सीट एवं रूफ टॉप टाइल्स निर्माण उद्योग लगाना चाहते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रताप नारायण ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना ऑनलाइन आवेदन यूपी माटीकला बोर्ड डॉट इन पर 30 अप्रैल तक कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...