घाटशिला, अप्रैल 27 -- गालूडीह, संवाददाता। केशरपुर, स्कूल प्रांगण शनिवार को माझी बाबा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 27 अप्रैल को गुड़ाझोर फुटबॉल मैदान में माझी परगना महाल धाड़ दिशोम, महुलिया तोरोप द्वारा आयोजित एक दिवसीय समाजिक सम्मेलन के तैयारी एवं समाज के प्रत्येक व्यक्तियों के शामिल होने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से शामिल दुर्गा चरण मुर्मू, देश पारानिक बाबा धाड़ दिशोम ने बताया कि सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बैठक में कहा गया कि इस सम्मेलन में महुलिया तोरोप, गालूडीह अंचल के 37 राजस्व ग्राम के माझी बाबा सहित पारानिक, गोडेत, जोग माझी, भोद्रान एवं ग्रामवासियों को आमंत्रित किया गया है। पिछले दस दिनों से सम्मेलन के संबंध में गांव-गांव में जनजागरण अभियान कार्यक्रम चलाया गया है। सामाजिक सम्मेलन ...