जमशेदपुर, जुलाई 19 -- दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में विभिन्न विभागों में प्रमोशन की प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी हो गया। इनमें टाटानगर स्टेशन अधीक्षक जीके माझी, डीटीआई पीके बिस्वाल, स्टेशन मास्टर सुभाष कुमार और ट्रेन क्लर्क रंजीत कुमार झा भी का नाम शामिल है। जबकि, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पद की सूची में टाटानगर के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शंकर झा का नाम है। इसके अलावा टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल के दर्जनभर कर्मचारी एएमई, एईई, एएसटीई, एएमएम, और एईएन की विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए हैं। रेल कर्मचारियों के नए पद पर प्रमोशन को लेकर अन्य चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, ताकि विभिन्न विभागों के रिक्त पदों को भरा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...