रिषिकेष, जुलाई 11 -- जिला पंचायत सदस्य के लिए माजरीग्रांट तृतीय से भाजपा के दो बागियों ने नामांकन किया था। जबकि यहां भाजपा ने समर्थित उम्मीदवार प्रदीप कौर को बनाया है। शुक्रवार को दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले किया। जिससे यहां भाजपा की राह आसान हो गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल की कोशिशों के बाद माजरीग्रांट तृतीय से भाजपा के दो बागी सीमा रानी और सोनिका लोधी ने अपना नामांकन वापस ले दिया। जिसके बाद अब यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रदीप कौर और कांग्रेस समर्थित सुरविंदर कौर मैदान में हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र ताड़ियाल ने कहा कि सीमा रानी और सोनिका लोधी ने बहुत ही सूझबुझ से काम लिया है। वे दोनों भाजपा कार्यकर्ता हैं और इनके नाम वापसी से भाजपा की राह आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक संगठित संगठन है, कार्यकर्ता...