रुडकी, जनवरी 1 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजपूताना स्थित मोहल्ले के एक मकान स्थित माचिस व सिगरेट के गोदाम में गुरुवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग लगने से बाइक, साइकिल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी बंश नारायण यादव ने बताया कि राजपूताना मोहल्ले के एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जब टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि मकान स्थित एक गोदाम में आग लगी है। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग से कितने का नुकसान हुआ है इसका गोदाम स्वामी द्वारा आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...