प्रयागराज, फरवरी 3 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। राजस्थान के तिजारा विधानसभा के भाजपा विधायक महंत बालकनाथ योगी ने सोमवार को वसंत पंचमी पर अमृत स्नान किया। इसके बाद मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित दंत कुम्भ शिविर का भ्रमण किया। विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से डेंटल सर्जन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनाइटेड मेडिसिटी की ओर महाकुम्भ दंत कुम्भ शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की सराहना की। महंत ने कहा कि शिविर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए जो सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं, उससे श्रद्धालुओं को बहुल लाभ मिल रहा है। उन्होंने माघ मेला में भी श्रद्धालुओं के लिए ऐसे ही शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को सेवाएं प्रदान कराए जाने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व आईजी व विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के अध्यक्ष केपी सिंह, गजेंद्र सिंह, डॉ. राजेश राय, डॉ. वीबी सिंह,...