लखनऊ, जनवरी 8 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे प्रशासन लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या के बीच रिंग रेल चलाएगा। इससे न केवल माघ मेले में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि वे एक ही यात्रा में प्रमुख धार्मिक स्थलों (वाराणसी और अयोध्या) का भ्रमण भी कर सकेंगे। उत्तर मध्य रेलवे पहले से ही चित्रकूट और झांसी के लिए चार रिंग रेल संचालित कर रहा है। इसी तर्ज पर अब उत्तर रेलवे की यह नई ट्रेन लखनऊ से प्रस्थान कर प्रयागराज पहुंचेगी। ट्रेन वाराणसी और अयोध्या होते हुए वापस लखनऊ लौटेगी। ट्रेन का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा और उम्मीद है कि 13 जनवरी से पूर्व यह पटरी पर उतर आएगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन 04293 स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी को प्रयाग से रात 8:20 बजे चलकर रात दो बजे लखनऊ पहुंचेग...