फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेला श्री रामनगरिया को लेकर पांचालघाट पर प्रशासन की ओर से तैयारियां तेजी के साथ करायी जा रही हैं। रास्ते बनाये जा रहे है तो वहीं दुकानों के लिए जगह भी सुरक्षित की जा रही है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। हर आने जाने वाले तीसरी आंख की नजर रहेगी। मेला रामनगरिया में शुरू से और समापन तक तीसरी आंख की निगरानी रहेगी। 64 सीसीटीवी कैमरे पूरे मेला क्षेत्र में लगाये जायेगें। प्रशासनिक कैंप, मनोरंजन क्षेत्र, गंगा पुल के ऊपर, चौराहा के साथ साथ मेले के मुख्य मार्गो व चौराहों आदि स्थानों पर कैमरे लगाये जायेगें।इससे पूरा मेला क्षेत्र तीसरी आंख की नजर में रहेगा। माघ मेला तीन जनवरी से शुरू होगा इसको लेकर तैयारियां जोरों के साथ हो रही हैं।दो दर्जन से अधिक साधु संत और कल्पवासी अ...