प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज में संगम किनारे चल रहा इस बार का माघ मेला पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है। हालात यह हैं कि इस साल माघ मेले की भीड़ ने 2013 के कुम्भ मेले (जिसे अब महाकुम्भ कहा जाता है) को भी पीछे छोड़ दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 2013 के कुम्भ में पूरे समय के दौरान करीब 13 करोड़ श्रद्धालु आए थे, लेकिन 2026 के इस माघ मेले में अब तक 20 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि अभी महाशिवरात्रि आने में 16 दिन बाकी हैं और 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा का बड़ा स्नान भी होना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भीड़ का यह आंकड़ा 2019 के कुम्भ, जिसमें 24 करोड़ लोग आए थे, उसके बराबर पहुंच सकता है या उसे भी पार कर सकता है। युवाओं का रुझान और महाकुम्भ का असर इस ऐतिहासिक भीड़ के पीछे सबसे बड़ी वजह युवाओं का...