प्रयागराज, जनवरी 19 -- प्रयागराज, संवाददाता। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अस्पतालों में सोमवार को हजारों की संख्या में मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार सोमवार को 11,472 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें 14 गंभीर मरीजों को रेफर, 97 मरीजों को भर्ती और 56 मरीजों का माइनर ऑपरेशन किया गया। मेला क्षेत्र के त्रिवेणी अस्पताल में 2877 और गंगा अस्पताल में 4900 मरीजों का उपचार किया किया। त्रिवेणी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार कौशिक के अनुसार मरीजों में सर्वाधिक ठंड लगने, सर्दी-जुकाम, त्वचा, बीपी, शुगर, दंत और नेत्र रोगी शामिल रहे। राष्ट्रीय आयुष मिशन की ओर से संचालित अस्पतालों में सबसे ज्यादा जोड़ों के दर्द, सर्दी, खांसी, पेट की समस्या व बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया। ...