प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) पर रोजाना घंटों लग रहे जाम के बीच माघ मेला के लिए दो और पांटून पुल बनाए जाएंगे। यह निर्णय माघ मेला की अवधि में प्रयागराज आने वाले पंद्रह करोड़ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। माघ मेले के लिए इस बार महावीर, नागवासुकि, गंगोली-शिवाला, काली, त्रिवेणी व ओल्ड जीटी पांटून पुलों का निर्माण किया गया है। जबकि भरद्वाज पांटून पुल को रिजर्व के रूप में तैयार किया जा रहा है। इन दिनों फाफामऊ पुल पर रोजाना भीषण जाम लग रहा है। यह स्थिति मेला के दिनों में विकट हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों की 12 दिसंबर को बैठक हुई। जिसमें मेला के लिए दो और पांटून पुल बनाने का निर्णय लिया गया। विभा...