प्रयागराज, दिसम्बर 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) ने पहली बार झूंसी रेलवे स्टेशन से दो रिंग रेल सेवाएं शुरू किया है। दोनों ट्रेनों को शेड्यूल जारी किया है। यह सेवा एक जनवरी से 17 फरवरी 2026 तक संचालित होगी। पहली रिंग रेल गाड़ी संख्या 05101 सुबह नौ बजे झूंसी से चलकर वाराणसी, गाजीपुर सिटी, मऊ, भटनी, सीवान, थावे होते हुए रात में झूंसी लौटेगी। दूसरी रिंग रेल 05102 दिन में ढाई बजे झूंसी से रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी, सीवान, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी और वाराणसी सिटी होते हुए झूंसी पहुंचेगी। एनईआर वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यह पूरी तरह अनारक्षित विशेष गाड़ी होगी, जिसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी के 14 कोच और दो एसएलआर कोच लगाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्...