सिद्धार्थ, मार्च 7 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। माघ मेला चौकी पुलिस ने चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। माघ मेला प्रभारी एसआई विजय प्रकाश दीक्षित व हेड कांस्टेबल सुनील दुबे बुधवार रात पुलिस चौकी माघ मेला पर मौजूद थे। सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेले में चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो पैंट में छिपाकर रखा चाकू मिला। पूछताछ में उसकी पहचान अब्दुल कादिर निवासी अकबरनगर बांसी के रूप में हुई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...