प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। अभिषेक मिश्र संगम की रेती पर चल रहा माघ मेला कुछ अलग ही दिख रहा है। यह मेले का बदला स्वरूप और आम श्रद्धालुओं के बढ़ते रुझान का असर ही कहा जाएगा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा अब दूसरे माघ मेलों को छोड़िए कुम्भ-2013 (अब महाकुम्भ) को पार कर चुका है। अफसरों की मानें तो कुम्भ-2013 के दौरान 13 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आए थे, जबकि माघ मेला 2026 में अब तक 20 करोड़ से अधिक श्रद्धालु माघ मेला आ चुके हैं। 2013 का आंकड़ा पहले स्नान पर्व से लेकर महाशिवरात्रि तक का है, जबकि इस वर्ष महाशिवरात्रि में अभी 16 दिन शेष हैं। ऐसे में आंकड़ा कुम्भ-2019 (तब 24 करोड़ श्रद्धालु) को भी पार करने या फिर इसके एकदम करीब पहुंच सकता है क्योंकि अभी एक फरवरी को माघी पूर्णिमा का भी स्नान होना है। इस बदलाव का बड़ा कारण आम श्रद्धालु...