प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संगम तट पर तीन जनवरी 2026 से माघ मेला का शुभारंभ होगा। मेला की तैयारियां भी से तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस आयुक्त व मेलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन के लिए भूमि पूजन किया। संगमनगरी के त्रिवेणी मार्ग किनारे परेड मैदान पर बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरि, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा और मेलाधिकारी ऋषिराज समेत अन्य अधिकारियों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भूमि पूजन किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्नानार्थियों की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए कुल 17 थाने और 40 पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। प्रारंभिक चरण में 15 फीसदी पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। विशेष स्नान पर्व पौष पूर्णिमा, मकर सं...