प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- तीन जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेला की तैयारी तेज हो गई है। माघ मेला के थानों व सर्किल में प्रभारियों की तैनाती भी पूरी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज पांडेय ने मातहतों को अपने-अपने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से समय पूर्व भलीभांति परिचित होने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में सीओ जल पुलिस दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों के प्रभारी व पुलिस कर्मियों ने स्थलीय भ्रमण किया। मेला क्षेत्र के हरिहर आरती चौराहा, बक्शी बांध, फोर्ड रोड चौराहा, तालाब नवल राय रोड, लाल मार्ग, तिकोनीया चौराहा का भ्रमण कर मेला के दौरान संभावित भीड़ को नियंत्रित करने, सुरक्षा इंतजाम और यातायात को सुचारू ढंग से जारी रखने पर मंथन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...