जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। माघ मेला में स्नानार्थियों को प्रयागराज ले जाने के लिए जौनपुर डिपो की 65 बसें लगाई जाएंगी। इन बसों का संचालन एक से 31 जनवरी तक होगा। जौनपुर डिपो की बसें जौनपुर, बदलापुर, मछलीशहर और सुजानगंज डिपो से झूसी तक भेजी जाएंगी। इसके अलावा भदोही और ज्ञानपुर से भी जौनपुर डिपो की बसों को चलाया जाएगा। इसके अलावा जौनपुर डिपो की चार बसें शटल के रूप में संचालित होने के लिए प्रयागराज भेज दी गई हैं। जौनपुर डिपो की एआरएम ममता दुबे ने बताया कि एक जनवरी से 13 जनवरी तक बदलापुर से झूसी तक 10, सुजानगंज से झूसी 15, मछलीशहर से झूसी 20 तथा जौनपुर से झूसी तक पांच बसें चलाई जाएंगी। 14 से 24 जनवरी तक मछलीशहर से झूसी 20, सुजानगंज से झूसी 25, बदलापुर से झूसी 10, ज्ञानपुर से पांच तथा भदोही से पांच बसें झूसी के लिए संचालित होंगी। इ...