प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने में रेलवे और रोडवेज ने बहुत ही शानदार काम किया है। करोड़ों भक्तों को संगम नगरी तक लाने और वापस उनके घर तक पहुंचाने में इन दोनों विभागों की भूमिका सबसे अहम रही। रेलवे के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2 जनवरी से अब तक तीनों जोनों ने मिलकर कुल 5808 ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों के जरिए करीब 19.35 लाख यात्रियों ने सफर किया। रेलवे और बस सेवा के बीच अच्छा तालमेल होने की वजह से ही मेले में आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान और सुचारु बना रहा। बसों और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रोडवेज ने भी यात्रियों की सहूलियत में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले से चल रही 2327 बसों के अलावा, विभाग ने खास मेले के लिए 3800 अतिरिक्त बसें भी सड़कों पर उतारीं। सुरक्षा और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के...