बांदा, जनवरी 3 -- बांदा, संवाददाता। माघ मेले में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। एएसपी ने बांदा व अतर्रा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। यहां तीन-तीन दरोगा व तीन-तीन सिपाहियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिले में प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर पांच बैरियर व पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। अपर एसपी शिवराज ने बताया कि माघ मेला प्रयाग में प्रमुख स्नान पर्वों पर रेलवे स्टेशनों में दूर-दराज से आने वाले मेलार्थियों की भीड़ बढ़ेगी। उनकी सुरक्षा के लिए बांदा व अतर्रा रेलवे स्टेशन में समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं। प्रमुख स्नान पर तीन, 14, 18, 23 जनवरी व एक तथा 15 फरवरी को अतर्रा व बांदा स्टेशन में एक उप निरीक्षक व तीन-तीन सिपाहियों की 24 घंटे ड्य्टी लगाई गई है। बांदा रेलवे स्टेशन में नगर कोतवाली के उ...