प्रयागराज, नवम्बर 27 -- माघ मेला 2026 की तैयारियों के बीच प्रयागराज जंक्शन पर बनाए गए अस्थायी कार्यालयों को तोड़ दिया गया। ये कार्यालय जंक्शन के सिटी साइड पर यात्री आश्रय स्थल में बनाए गए थे और इनमें पक्के निर्माण कार्य भी कराए गए थे। योजना के तहत नई बिल्डिंग बनने से पहले नवंबर में सभी विभागों को यहां शिफ्ट होना था और उद्घाटन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं, लेकिन अचानक परिस्थितियां बदलने के साथ पूरा निर्माण ढहा दिया गया। माघ मेला में आने वाली भीड़ का रेलवे ने कम आकलन किया था। उनकी प्लानिंग थी कि सिर्फ दो यात्री शेड से ही काम चल जाएगा। इस बीच जिला प्रशासन ने जब 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया तो रेलवे ने अपनी प्लानिंग बदली। जिन यात्री आश्रय में कार्यालय बनाए गए थे, उन्हें तोड़कर खाली कराया गया। अब वह जगह मेला यात्रियों के लिए...