लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- लखीमपुर। फरवरी के पहले ही सप्ताह में मौसम ने अचानक करवट ली। फरवरी में ही फागुन जैसा मौसम नजर आ रहा है। अभी से गर्मी का असर महसूस होने लगा है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिली। दोपहर में गर्मी का अहसास हुआ। लेकिन दिनभर चलने वाली बसंती हवा ने इस तपिश को कुछ हद तक संतुलित कर दिया। रविवार की सुबह सूरज तेज चमकता नजर आया, जिससे लोगों को हल्की गर्मी का अनुभव हुआ। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, तापमान भी बढ़ता गया और दोपहर तक यह 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे सुबह और रात के समय सर्दी बनी रहेगी। दिन भर करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही बसंती हवा ने तेज धूप की तपिश को थोड़ा कम कर दिया। हालांकि सूरज की तीव्रता के कारण दोपहर में लोग छांव की तलाश करते दिखे। इस...