संभल, जनवरी 11 -- गुन्नौर इलाके के गांव भकरौली में माघ माह में प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। प्रभात फेरी के नौवें दिन रविवार को बड़े ही भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सुबह-सुबह भजन-कीर्तन के साथ बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हुए। भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ प्रभु भक्ति में भाग लिया। भजन-कीर्तन से कस्बे का वातावरण भक्तिमय हो गया। बच्चों में प्रभात फेरी को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान सुखवीर सिंह, राजवीर, दुलीचन्द, तुषार वार्ष्णेय, संजीव, किशन वर्मा, दिनेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...