हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी संवाददाता। सनातन धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है, जिसमें 10 महाविद्याओं की पूजा कर साधना की जाती है। इस बार माघ मास की गुप्त नवरात्रि 30 जनवरी गुरुवार से सात फरवरी 2025, शुक्रवार तक मनाई जाएगी। मान्यता है कि इन नौ दिनों में देवी शक्ति की उपासना करने से सभी प्रकार के ग्रह दोष दूर होते हैं और साधकों की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। इस नवरात्रि के दौरान मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, माता बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है। ज्योतिष अशोक वार्ष्णेय ने बताया, गुप्त नवरात्रि में की गई उपासना जल्दी फल देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...