घाटशिला, जनवरी 29 -- पोटका। आदिवासी भूमिज मुंडा समाज कल्याण समिति जुड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को स्थानीय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भीमसेन सरदार ने की। बैठक में समिति द्वारा इस वर्ष दो दिवसीय माघ बुरु पूजा सह वार्षिक खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले दिन 12 फरवरी को माघ बोंगा (ईश्वर), बुरु बोंगा सहित अन्य देवी देवताओं के महत्व पर चर्चा, देवी देवताओं के नामों की सूची तैयार करने, समाज के शिक्षा व कृषि की स्थिति, पेसा कानून सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर ठोस निर्णय लिया जाएगा। दूसरे दिन 13 फरवरी को लड़का और लड़कियों के लिए खेलकूद व विविध प्रतियोगिता आयोजन करने, समाज के मैट्रिक व इंटर टापरों को सम्मानित करने, अपराह्न में पूजा-अर्चना व सांस्कृतिक नृ...