सिमडेगा, जनवरी 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। श्री रामरेखा धाम में बुधवार को धाम के महंत श्री राम अखंड दास जी महाराज की अध्यक्षता में आम सभा हुई। ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा के तस्वीर का पूजन कर एवं राम धुन के साथ सभा की शुरुआत की गई। मौके पर सचिव ओमप्रकाश साहू ने कार्तिक पूर्णिमा के आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया। इसके बाद आगामी माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले धार्मिक मेले को सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया। बताया गया कि मेला सह अनुष्ठान 31 जनवरी से शुरु होगी। वहीं दो फरवरी को हवन पूजन, भंडारा के साथ माघ मेला सह अनुष्ठान संपन्न होगी। 31 जनवरी को संध्या 8 बजे से अधिवास पूजन, एक फरवरी को अखंड नाम जप प्रारम्भ होगी। इससे पूर्व 28 जनवरी को श्री रामरेखा धाम में सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया गया है। जिसके जिए ...