किशनगंज, फरवरी 13 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत उत्तरवाहिनी में रेतुवा नदी के तट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर दस दिवसीय मेला का शुभारंभ बुधवार की अहले सुबह स्नान दान व पूजा अर्चना के साथ हो गई है। माघी पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मां गंगा मंदिर में जल अर्पित करने के लिये पहुंचने लगी। इस अवसर पर विधायक अंजार नईमी व जिला परिषद खोशी देवी, प्रमुख प्रतिनिधि तौसीफ आलम, मुखिया मोफत लाल ऋषिदेव,पंचायत समिति सदस्य कुंती देवी,पंसस परवेज आलम ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर मेला का उद्धघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तरवाहिनी मेला सैकड़ों वर्षों से माघी पूर्णिमा के अवसर पर यहां लगते आ रहा है। यह मेला धार्मिक आस्था से जुड़ी है। यहां हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इस मेला में इस बार भ...